शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dear Zindagi, Box Office, Shah Rukh Khan
Written By

डियर जिंदगी का बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह

डियर जिंदगी
डियर जिंदगी जिस तरह की फिल्म है उसे देखते हुए फिल्म का पहले सप्ताह का व्यवसाय ठीक कहा जाएगा। निर्माताओं ने तो विभिन्न स्रोतों से लगभग 55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, लेकिन वितरकों का क्या हाल होगा यह दूसरे सप्ताह में पता चलेगा। 
 
 
पहले सप्ताह में फिल्म ने 47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वितरकों को सुरक्षित रहने के लिए फिल्म को 65 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा। अभी 18 करोड़ रुपये पीछे है, लेकिन उम्मीद है कि दूसरे सप्ताह के अंत तक फिल्म 65 करोड़ तक पहुंच जाएगी। 


 
शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 11.25 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 12.50 करोड़ रुपये, चौथे दिन 4.25 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 4 करोड़ रुपये, छठे दिन 3.25 करोड़ रुपये और सातवे दिन 3 करोड़ का कलेक्शन किया। 
 
डियर जिंदगी को सफलता बड़े शहर और मल्टीप्लेक्स से ही मिल रही है। सिंगल स्क्रीन और छोटे शहरों में फिल्म का प्रदर्शन निराशाजनक है। कई छोटे शहरों में तो फिल्म को प्रदर्शित ही नहीं किया गया है। फिल्म को दूसरे सप्ताह में 'कहानी 2' से कड़ा मुकाबला करना होगा क्योंकि दोनों फिल्मों की टारगेट ऑडियंस समान है।  
ये भी पढ़ें
हर फिल्म की किस्मत होती है: विद्या बालन