रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी रणवीर सिंह की 83, निर्माताओं के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 83 का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कई बार रिलीज डेट टलने के बाद अब आखिरकार यह फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
लेकिन फिल्म 83 रिलीज होने से पहले की कानूनी पचड़े में फंस गई है। फिल्म पर एक यूएई बेस्ड फाइनेंसर कंपनी ने कॉन्सपिरेसी और धोखाछड़ी करने का आरोप लगाया है। '83' के निर्माताओं के खिलाफ अंधेरी मेट्रोपॉलिटयन मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायत के अनुसार, फ्यूचर रिसोर्सेज एफजेडडी ने कथित तौर पर साजिश रचने और फिल्म निर्माण के प्रकिया में उन्हें धोखा देने का आरोप लगा है। फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 406, 420 और 120 बी के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।
शिकायतकर्ता ने 83 के सभी को-प्रोड्यूसर्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, जिसमें दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह पिछले काफी समय से अपनी अगली फिल्म '83' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे।
कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।