• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Comedy Nights Bachao, Akshay Kumar, Lisa Haydone, Housefull 3
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 मई 2016 (17:31 IST)

कॉमेडी नाइट्स बचाओ के सेट पर अक्षय को आया गुस्सा

कॉमेडी नाइट्स बचाओ
कॉमेडी नाइट्स बचाओ पर कई बार कलाकार की टांग इस तरह से खींची जाती है कि बेचारे कराहने लगते हैं, लेकिन चेहरे पर मुस्कान बनाए रखते हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्हें यह सब कुछ सहना पड़ता है। कई बार 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' के कॉमेडियन भी बहक जाते हैं और सीमा पार कर जाते हैं। ऐसा ही नजारा पिछले दिनों देखने को मिला जब अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'हाउसफुल 3' के प्रमोशन के लिए रितेश, जैकलीन और लिसा के साथ पहुंचे। पानी जब सिर के ऊपर हो गया तो अक्षय भड़क गए। 
क्या हुआ सेट पर... अगले पेज पर
 

सिद्धार्थ जाधव एक एक्ट पेश कर रहे थे। उन्होंने लिसा हेडन को 'ब्लैक अफ्रीकन' और कंगारू कह डाला। बेचारी लिसा को हिंदी कम समझ में आती है इसलिए वह सिद्धार्थ की बातों का मतलब नहीं समझ पाई, लेकिन अक्षय भड़क गए और खड़े हो गए। 
क्या करा उन्होंने सिद्धार्थ के साथ... अगले पेज पर
 
 

सूत्रों के मुताबिक अक्षय ने सिद्धार्थ को धक्का दे दिया जिससे सिद्धार्थ गिरते-गिरते बचे। अक्षय का कहना था कि सिद्धार्थ को इस तरह के कमेंट नहीं करना चाहिए और उस भाषा में तो बिलकुल नहीं जिसे लिसा नहीं समझतीं। फिलहाल इस घटना की पुष्टि नहीं हुई है। 
ये भी पढ़ें
कॉम्प्लेक्स मैगजीन की प्रियंका चोपड़ा बनीं हॉट कवर गर्ल