बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Chhichhore box office report of third week
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (12:54 IST)

Box Office पर छिछोरे ने पछाड़ा धोनी को

छिछोरे
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म छिछोरे ने 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' को पछाड़ दिया है। दोनों फिल्मों की बात यहां इसलिए की जा रही है कि सुशांत सिंह राजपूत ने इन दोनों फिल्मों में लीड रोल निभाए हैं। 
 
अब तक 'धोनी' सुशांत सिंह की हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवी थी, लेकिन अब छिछोरे आगे निकल गई है। छिछोरे ने तीसरे सप्ताह में शुक्रवार 3.09 करोड़ रुपये, शनिवार 5.70 करोड़ रुपये, रविवार 7.14 करोड़ रुपये, सोमवार 2.25 करोड़ रुपये, मंगलवार 2.10 करोड़ रुपये, बुधवार 2.03 करोड़ रुपये और गुरुवार 1.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
 
फिल्म ने पहले सप्ताह में 68.83 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 40.47 करोड़ रुपये और तीसरे सप्ताह में 24.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तीन सप्ताह में यह फिल्म अब तक 133.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
छिछोरे ने 50 करोड़ का आंकड़ा 5वें दिन, 75 करोड़ का आंकड़ा 9वें दिन, 100 करोड़ का आंकड़ा 12वें दिन और 125 करोड़ का आंकड़ा 17वें दिन पार किया। 
 
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा लीड रोल में हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट हो गई है। 
ये भी पढ़ें
जॉन अब्राहम को लेकर बनेगी सत्यमेव जयते 2, रिलीज डेट भी अनाउंस