मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. charge sheet filed against preity zinta ex boyfriend ness wadia
Written By

प्रीति पर हाथ उठाने वाले नेस वाडिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

प्रीति पर हाथ उठाने वाले नेस वाडिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल - charge sheet filed against preity zinta ex boyfriend ness wadia
चार साल बाद ही सही लेकिन प्रीति जिंटा के साथ गलत हरकत करने वाले नेस वाडिया के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। मंगलवार (20 फरवरी) को पुलिस ने चीफ़ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट को 200 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की। 
 
नेस वाडिया, प्रीति के एक्स-बॉयफ्रेंड और किंग्स इलेवन पंजाब टीम के पार्टनर हैं। नेस ने 2014 में आईपीएल के दौरान प्रीति के साथ छेड़छाड़ की और गाली दी थी। प्रीति ने इसके बाद साउथ मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस थाने में नेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़, धमकाना, महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाना के तहत चार्जशील दाखिल की गई है। 
 
प्रीति ने इसके बाद जेन गुडइनफ से शादी की। जेन भी प्रीति के सपोर्ट में हैं। उन्होंने पुलिस को मेल पर अपना बयान भेजा जिसमें लिखा था कि वो अपनी पत्नी के दावों का समर्थन करते हैं। उस वक़्त वे उनके साथ ही थे और उन्होंने ही सब रोकने की कोशिश की थी। 
 
प्रीति और नेस ने करीब पांच साल तक डेटिंग की। इसके बाद इनका सरेआम झगड़ा हुआ। इसके बावजूद नेस ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है। 
ये भी पढ़ें
बिखरे बालों में पापड़ बेचते नज़र आए रितिक