• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kedarnath shooting will start again
Written By

अमृता सिंह की फटकार के बाद फिर शुरू होगी केदारनाथ की शूटिंग

केदारनाथ
हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म 'केदारनाथ' के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर के बीच मतभेद के कारण फिल्म की शूटिंग रुक गई है। यह सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म होगी। शूटिंग रुकने की वजह से अमृता सिंह भी डायरेक्टर अभिषेक कपूर पर भड़क गई थीं। 
 
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म के निर्माता कृअर्ज एंटरटेन्मेंट और टी-सीरीज़ निर्देशक अभिषेक कपूर से कई वजहों से नाराज़ थे और फिल्म से अलग हो गए। 
 
अभिषेक ने फिल्म को अकेले आगे बढ़ाने का फैसला लिया, लेकिन अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म को इस मुश्किल में देख अमृता सिंह निर्देशक से लड़ ली थीं। शूटिंग रुक गई थी, लेकिन अब खबर है कि सब ठीक हो गया है और फिल्म फिर शुरू होने वाली है। 
 
अभिषेक कपूर और कृअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा के बीच सुलह हो गई है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही दोबारा शुरू होगी। इससे सारा अली खान बहुत खुश हैं। हालांकि सारा को कई फिल्मों के ऑफर्स आ रहे हैं और उन्होंने कई फिल्में साइन भी की हैं। वे जल्द ही बड़े परदे पर नज़र आएंगी। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने छोड़ी रोहित शेट्टी की फिल्म