टाइगर श्रॉफ की बागी 3 का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला दिन?
यह बात साफ है कि बागी 2 का जैसा क्रेज था, वैसा बागी 3 को लेकर नहीं था। इसके कुछ कारण हैं। परीक्षाओं का मौसम चल रहा है। कोरोना वायरस से लोग डरे हुए हैं। मार्च के महीने में यूं भी फिल्म के कलेक्शन कम रहते हैं। फिल्म का कोई भी गाना रिलीज के पहले हिट नहीं हुआ।
बागी 2 की तुलना में भले ही क्रेज कम लगता हो, लेकिन 2020 में जो भी फिल्में रिलीज हुई हैं उनमें से ज्यादातर की तुलना में इसका क्रेज ज्यादा था। टाइगर श्रॉफ का स्टारडम और बागी फ्रेंचाइज़ की लोकप्रियता इसकी वजह हैं।
फिल्म की एडवांस बुकिंग भी रिलीज के पहले खास नहीं रही। शुरुआत में खास टिकट बुक नहीं हुए तो लगा कि रिलीज के पहले काफी टिकट बुक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
बहरहाल, फिल्म ने पहले दिन अच्छा बिज़नेस किया। 17.50 करोड़ कलेक्शन रहा है। उम्मीद से यह कम जरूर है, लेकिन 2020 में फिल्में जिस तरह से प्रदर्शन कर रही हैं उसे देख अच्छा ही माना जाना चाहिए। वैसे भी इतनी ओपनिंग बड़े-बड़े स्टार की फिल्मों की नहीं लगती।
फिल्म का सिंगल स्क्रीन में खासा क्रेज है और उन दर्शकों को यह पसंद आ रही है। मल्टीप्लेक्स के दर्शक जरूर थोड़े निराश हैं। बागी और बागी 2 जैसा मजा उन्हें नहीं आया है। फिर भी वीकेंड में इस फिल्म के कलेक्शन अच्छे रहेंगे।