शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 evicted sana raees khan talk about her bond with vicky jain
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : रविवार, 10 दिसंबर 2023 (17:11 IST)

Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे के पति संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर सना रईस ने की बात, बोलीं- विक्की अगर अकेले होते...

Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे के पति संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर सना रईस ने की बात, बोलीं- विक्की अगर अकेले होते... | bigg boss 17 evicted sana raees khan talk about her bond with vicky jain
Sana Raees Khan Vicky Jain: रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' को शुरू हुए 8 हफ्ते हो गए हैं। शो से अब तक 5 कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके हैं। इस हफ्ते सना रईस खान शो से आउट हुई थी। शो में सना की विक्की जैन के साथ अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही थी। वहीं घर के बाहर आने के बाद सना रईस ने विक्की जैन के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में खुलकर बात की है।
 
एक इंटरव्यू में सना रईस ने 'बिग बॉस' के घर के अंदर के अपने अनुभव के बारे में बात की। उनसे विक्की जैन के साथ हाथ छूने की घटना के बारे में भी पूछा गया और अंकिता के पति के साथ उनकी बॉन्डिंग पर भी बोलने को कहा गया। हालांकि, सना ने विक्की के लिए कोई भी फीलिंग्स होने से इनकार किया और कहा कि वह सिर्फ एक अच्छे दोस्त थे। 
 
सना ने कहा, फीलिंग्स बिल्कुल भी कुछ नहीं थीं। वह एक बहुत अच्छा दोस्त है। उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट भी किया है पर अंत में कहीं न कहीं हमारे बीच गलतफहमियां हो गई थीं, लेकिन गलतफहमियां होने के बावजूद भी उन्होंने फिर से मुझे सपोर्ट किया, फिर से कोशिश की बात करने की। 
 
उन्होंने कहा, मैं मानूंगी कि अगर लड़के में मेरा जो सबसे ज्यादा बॉन्डिंग किसी से हुआ, तो वो विक्की से ही हुआ। विक्की ने हमेशा उन्हें अपनी प्रायोरिटी लिस्ट में सबसे ऊपर रखा। नॉमिनेशन और टास्क के दौरान उन्होंने हमेशा अपने बाहरी रिश्तों से ऊपर उनके बारे में सोचा। 
 
सना ने कहा कि घर के अंदर विक्की हमेशा से उनके दीवाने रहे हैं। वे बौद्धिक स्तर पर जुड़े हुए हैं। हाथ में पकड़े हुए क्लिप की ओर इशारा करते हुए सना ने कहा कि वह और विक्की एक-दूसरे से बात कर रहे थे और वह उनसे उन लोगों के साथ शामिल होने के लिए कह रहे थे, जिनके साथ वह जुड़ाव महसूस करती थीं। 
 
जब सना से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि अगर अंकिता नहीं होतीं, तो वह विक्की के साथ ज्यादा जुड़तीं। इस पर वह कहती हैं कि अगर वो अकेले आए होते तो मैं मन्नारा चोपड़ा की तरह विक्की के साथ होती, पूरा टाइम वो तो बहुत स्वाभाविक लेकिन स्पष्ट बात थी। अगर वो अकेले आए होते तो हम दोनों साथ में ज्यादा होते।
 
बता दें कि 'बिग बॉस 17' के घर में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अनुराग डोभाल, रिंकू धवन, समर्थ जुरैल, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, खानजादी और अरुण माशेट्टी हैं। वहीं पॉप सिंगर आउरा की भी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता थे अशोक कुमार, छह दशक तक इंडस्ट्री पर किया राज