शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 sonali phogat gets eliminated from show
Written By
Last Modified: रविवार, 24 जनवरी 2021 (16:17 IST)

Bigg Boss 14 : सलमान खान की गैरमौजूदगी में घर से बेघर हुईं सोनाली फोगाट!

Bigg Boss 14 : सलमान खान की गैरमौजूदगी में घर से बेघर हुईं सोनाली फोगाट! - bigg boss 14 sonali phogat gets eliminated from show
'बिग बॉस 14' के घर में इस हफ्ते काफी हंगामा देखने मिला। बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले अब नजदीक आ रहा हैं। ऐसे में मेकर्स शो को दिलचस्प बनाने के लिए हर तरीका अपना रहे है। वही इस हफ्ते के एलिमिनेशन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आ रही है।

 
इस हफ्ते 4 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे, जिनमें रुबीना दिलैक, सोनाली फोगाट, निक्की तंबोली और राहुल वैद्य का नाम शशमिल था। अब खबर आ रही हैं की इस हफ्ते सलमान खान की गैरमौजूदगी में बिग बॉस के घर से सोनाली फोगाट बेघर हो गई हैं।
 
बताया जा रहा है कि कम वोट मिलने के चलते सोनाली फोगाट घर से बेघर हो गईं। बिग बॉस से जूडी खबर देनेवाले 'द खबरी' के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर उन्होंने सोनाली फोगाट की शॉकिंग एलिमिनेशन होने की खबर दी। हालांकि सलमान खान इस हफ्ते अपनी आगामी फिल्म 'अंतिम' की शूटिंग में बिजी होने के कारण वीकेंड के वार में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसलिए सोनाली का एविक्शन अलग अंदाज में किया गया।
 
बिग बॉस के घर में रविवार यानी 24 जनवरी को सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, टीना दत्ता और हर्ष लिंबाचिया की एंट्री होगी। ये सभी जहां घरवालों को अपने तीखे सवालों से ग्रिल करेंगे तो वहीं इसी दौरान ये सिलेब्रिटीज सोनाली फोगाट को भी घर से बाहर ले जाएंगे। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
 
ये भी पढ़ें
रानी मुखर्जी बोलीं- खुशकिस्मत हूं कि मुझे सशक्त महिला किरदारों वाली फिल्में मिली