शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 rakhi sawant reveals he had to marry ritesh due to threat
Written By
Last Modified: रविवार, 24 जनवरी 2021 (15:58 IST)

Bigg Boss 14 : इस वजह से राखी सावंत ने अर्जेंट में की रितेश संग शादी

Bigg Boss 14 : इस वजह से राखी सावंत ने अर्जेंट में की रितेश संग शादी - bigg boss 14 rakhi sawant reveals he had to marry ritesh due to threat
'बिग बॉस 14' के घर में राखी सावंत दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। वो कोई ना कोई बयान देकर या हरकतें करके चर्चा में रह रही हैं। इसके अलावा शो में आने से पहले वो अपनी पर्सनल लाइफ और शादी को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

 
हालांकि, राखी सावंत के पति को किसी ने भी नहीं देखा है। अब ऐसे में चर्चा है कि राखी के पति रितेश बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे। एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर एक खुलासा किया है। राखी सावंत ने बताया कि उन्होंने पैसों के लिए शादी की थी।

राखी से शो में सवाल किया गया था कि वो पिछले एक साल से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन अभी तक उनके पति को किसी ने भी नहीं देखा है और अब उन्होंने बिग बॉस के घर में रुबीना के पति अभिनव के साथ लव एंगल बना लिया है तो क्या राखी की शादी झूठी है? या फिर उन्होंने ये सब फुटेज के लिए किया?
 
इस पर राखी सावंत ने जवाब दिया कि 'वो शादीशुदा हैं। उनकी शादी हुई है। वो अपने पति का इंतजार कर रही हैं। पहले वह उनके सामने तो आ जाए, तभी तो वो सबके सामने आएगा।'
 
एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा कि उनकी जिंदगी में कुछ ऐसी परेशानियां थीं, जिनके कारण उन्हें अर्जेंट शादी करनी पड़ी। लोग अर्जेंटली शॉपिंग करते हैं। अर्जेंटली ब्रेकअप करते हैं, पर वो ऐसी स्थिति में थीं कि उन्हें एकदम अचानक से शादी करनी पड़ी थी। 
 
Photo : Instagram
राखी ने कहा, भारत का एक प्रसिद्ध व्यक्ति है, जिसने मुझे धमकी दी थी और कहा था कि अगर मैंने शादी नहीं की तो वह मुझे उठा लेगा। पर मैंने इसके बारे में कोई पुलिस कंप्लेंट नहीं की। यहां तक कि अगर मैं उस व्यक्ति का नाम शो में लूंगी तो वह मुझे शो से बाहर निकाल देगा।
 
राखी आगे कहती हैं, मेरे पति रितेश का इसमें कोई गुनाह नहीं है। मैंने रितेश से कहा कि मेरे से शादी कर लो। मैंने न उसे देखा, न उससे बात की, बस उसका बैंक बैलेंस देखा। मैं अपने पति को धोखा नहीं दे रही हूं। अगर मेरा दिल अभिनव शुक्ला के लिए धकड़ता है तो मैं क्या करूं?
 
उन्होंने कहा, मैंने जब रितेश से कहा कि मैं एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहती हूं, क्योंकि मैं बॉलीवुड से जुड़ी हूं तो उन्होंने मना कर दिया। उन्हें लगता है कि उन्हें बेइज्जती सहनी पड़ेगी और बिजनेस को नुकसान झेलना पड़ेगा, अगर शादी के बारे में बताया तो। इससे अच्छा है कि डिवोर्स ले लेते हैं और ऐसे में मैंने चुप्पी साध ली थी।
 
वहीं, राखी सावंत के पति रितेश की बिग बॉस 14 में एंट्री की चर्चा है। खबरों के अनुसार एक इंटरव्यू में रितेश ने बताया था कि वो जनवरी के पहले हफ्ते में बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले थे, लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से बात नहीं बन पाई। अब खबर है कि आने वाले चंद दिनों में राखी के पकि बिग बॉस के घर में एंट्री कर सकते हैं।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : सलमान खान की गैरमौजूदगी में घर से बेघर हुईं सोनाली फोगाट!