रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bhushan Kumar confirm Ajay Devgn starrer Raid 2, says script being developed
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (14:54 IST)

अजय देवगन की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा सीक्वल, भूषण कुमार ने की पुष्टि

अजय देवगन की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा सीक्वल, भूषण कुमार ने की पुष्टि - Bhushan Kumar confirm Ajay Devgn starrer Raid 2, says script being developed
अजय देवगन की साल 2018 की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल बनने वाला है। राज कुमार गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा इलियाना डीक्रूज और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में थे। अब निर्माता भूषण कुमार ने ‘रेड’ के सीक्वल की पुष्टि की है।

‘रेड’ और ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के बाद अजय देवगन और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं। भूषण कुमार ने कहा कि ‘रेड 2’ भी एक सच्ची कहानी पर आधारित होगी और इनके जरिये हमने उन नायकों को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की है जो वर्दी नहीं पहनते हैं।

भूषण कुमार ने आगे बताया कि फिलहाल ‘रेड 2’ की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
 

अजय देवगन की अन्य फिल्मों की बात करें तो वे जल्द ही रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगे। हालांकि, इसमें वह कैमियो रोल में दिखेंगे। इसके बाद वह ‘चाणक्य’, ‘मैदान’, ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ और ‘कैथी’ के हिन्दी रीमेक में भी नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
'मिसेस सीरियल किलर' के को-स्टार मनोज बाजपेयी के काम की प्रशंसक हैं जैकलीन फर्नांडिस