शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. भोला का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन: अजय देवगन की मूवी का कलेक्शन उम्मीद से रहा कम
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (11:46 IST)

भोला का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन: अजय देवगन की मूवी का कलेक्शन उम्मीद से रहा कम

Bholaa
अजय देवगन ने 'भोला' को गुरुवार इसलिए रिलीज किया ताकि रामनवमी की छुट्टी का लाभ लिया जा सके, लेकिन फिल्म के कलेक्शन दर्शाते है कि छुट्टी का कोई विशेष फायदा फिल्म को नहीं मिला। 
 
भोला के सुबह के शो में दर्शकों की संख्या उम्मीद के अनुरूप नहीं रही। शाम और रात में दर्शकों की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ। इस तरह से पहले दिन के कलेक्शन 11.20 करोड़ रुपये रहे जो उम्मीद से कम रहे।
 
भोला एक एक्शन मूवी है और आमतौर पर एक्शन मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लेती है। साथ में अजय देवगन की पिछली फिल्म 'दृश्यम 2' सुपरहिट रही थी इसलिए भी फिल्म से आशा कुछ ज्यादा थी। फिल्म का प्रदर्शन बड़े शहरों में फीका रहा इसलिए कलेक्शन कम रहे।
 
बहरहाल, अभी भी उम्मीद है कि फिल्म पिक अप कर लेगी क्योंकि आने वाले दिनों में कई छुट्टियां हैं और कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ज्यादातर फिल्म समीक्षकों को फिल्म पसंद आई है, लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया मिश्रित है। 
 
अजय देवगन निर्देशित 'भोला' में अजय देवगन, तब्बू, संजय मिश्रा, विनीत कुमार, दीपक डोब्रियाल और किरण कुमार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 
 
 
भोला मूवी रिव्यू: फिल्म में एक्शन का भरपूर डोज है और ये एक्शन बिना पिस्तौल या बंदूक के है ताकि अजय देवगन अपनी हीरोगिरी दिखा सके। अचरज इस बात का है कि तमाम बड़े-बड़े 'बाहुबली' और 'दबंग' गुंडे सैकड़ों की संख्या में हमला करते हैं, लेकिन कोई पिस्तौल लेकर नहीं आता। 
ये भी पढ़ें
जब आधी रात को हुई थी होटल में मौनी रॉय का कमरा खोलने की कोशिश