सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bhabiji ghar par hain actress shubhangi atre talk about bigg boss 14 entry
Written By
Last Modified: रविवार, 7 जून 2020 (14:51 IST)

क्या 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनेंगी अंगूरी भाभी? शुभांगी आत्रे ने कही यह बात

क्या 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनेंगी अंगूरी भाभी? शुभांगी आत्रे ने कही यह बात - bhabiji ghar par hain actress shubhangi atre talk about bigg boss 14 entry
रियलिटी शो बिग बॉस 14 को लेकर कंटेस्टेंट्स के नामों की चर्चा शुरू हो चुकी है। इस बार के सीजन को और भी धमाकेदार बनाने के लिए कई सेलेब्स से संपर्क किया जा रहा है। खबरें आ रही थी कि 'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी आत्रे को भी शो की टीम ने कॉल किया है।

 
अब ताजा खबरों के मुताबिक शुभांगी आत्रे ने बिग बॉस के घर में जाने से इनकार कर दिया है। शुभांगी ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'मुझे बिग बॉस 14 के लिए कॉल आया है लेकिन अभी मैं 'भाबीजी घर पर हैं' कर रही हूं और मेरे लिए मेरा सीरियल सबसे पहले है इसलिए बिग बॉस के घर जाने का तो सवाल ही नहीं उठता।' 
 
शुभांगी ने कहा कि बिग बॉस जैसा शो मेरे लिए नहीं है क्योंकि जो कंटेंट लोगों को पसंद है वो मैं नहीं दे पाऊंगी। झगड़ा मुझसे नहीं होता लेकिन आगे का मुझे नहीं पता। हो सकता है मेरा मन फ्यूचर में बदल जाए और मैं बिग बॉस का हिस्सा बनूं।
 
बता दें कि भाबी जी घर पर हैं में शुभांगी से पहले अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस में एंट्री ली थी और बिग बॉस-11 की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। 
 
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू ने अपने नाम की यह बड़ी उपलब्धि, टॉप एक्ट्रेसेस को छोड़ा पीछे