क्या 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनेंगी अंगूरी भाभी? शुभांगी आत्रे ने कही यह बात
रियलिटी शो बिग बॉस 14 को लेकर कंटेस्टेंट्स के नामों की चर्चा शुरू हो चुकी है। इस बार के सीजन को और भी धमाकेदार बनाने के लिए कई सेलेब्स से संपर्क किया जा रहा है। खबरें आ रही थी कि 'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी आत्रे को भी शो की टीम ने कॉल किया है।
अब ताजा खबरों के मुताबिक शुभांगी आत्रे ने बिग बॉस के घर में जाने से इनकार कर दिया है। शुभांगी ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'मुझे बिग बॉस 14 के लिए कॉल आया है लेकिन अभी मैं 'भाबीजी घर पर हैं' कर रही हूं और मेरे लिए मेरा सीरियल सबसे पहले है इसलिए बिग बॉस के घर जाने का तो सवाल ही नहीं उठता।'
शुभांगी ने कहा कि बिग बॉस जैसा शो मेरे लिए नहीं है क्योंकि जो कंटेंट लोगों को पसंद है वो मैं नहीं दे पाऊंगी। झगड़ा मुझसे नहीं होता लेकिन आगे का मुझे नहीं पता। हो सकता है मेरा मन फ्यूचर में बदल जाए और मैं बिग बॉस का हिस्सा बनूं।
बता दें कि भाबी जी घर पर हैं में शुभांगी से पहले अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस में एंट्री ली थी और बिग बॉस-11 की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी।