'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी हुईं कोरोनावायरस की शिकार
देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी की चपेट में कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी आ रहे हैं। टीवी इंडस्ट्री में 'अनुपमां' फेम रुपाली गांगुली के बाद अब 'भाबीजी घर पर है' की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं।
शुभांगी ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। जबकि शो के सेट पर उनके संपर्क में आए तमाम लोगों का कोरोना टेस्ट भी करवाया जा रहा है। एक्ट्रेस ने कहा है कि सोमवार सुबह उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना रैपिड टेस्ट करवाया, जिसमें उनके कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई।
शुभांगी ने कहा, मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मुझमें हल्के लक्षण दिखे थे, जिसके बाद सुबह मैंने अपना टेस्ट करवाने का फैसला लिया और मेरे रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
शुभांगी के सिर में दर्द होने की शिकायत थी। इसके अलावा, वह खुद को बिल्कुल ठीक महसूस कर रही थीं। उन्होंने आगे कहा, मैं स्वस्थ हूं, सिर्फ सिर में दर्द होने की शिकायत थी। मैं पिछले दो-तीन दिन से अपने आसपास रहे लोगों से जरूरी मेडिकल चेकअप करवाने का अनुरोध करती हूं।
बता दें कि टीवी इंडस्ट्री से शुभांगी अत्रे और रुपाली गांगुली के अलावा आशीष मेहरोत्रा, सुधांशु पांडे और प्रोड्यूसर रंजन शाही पहले से संक्रमित हैं। जबकि 'आपकी नजरों ने समझा' की नारायणी शास्त्री, 'ये हैं चाहतें' के अबरार काज़ी और 'मोलक्की' के प्रियाल महाजन और अमर उपाध्याय भी सेल्फ आइसोलेशन में लड़ाई लड़ रहे हैं।