शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bahubali 2 The Conclusion, Sachin – A Billion Dreams, Box Office, Sachin Tendulkar
Written By

धमाका... बाहुबली 2 से टक्कर लेगी इस दिग्गज की फिल्म

बाहुबली 2
बाहुबली का इंतजार सिने प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म बाहुबली के अंत में कुछ सवाल छोड़ दिए गए थे जिनका जवाब 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' में मिलेंगे। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभाष, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। इस फिल्म को 14 अप्रैल 2017 को रिलीज करने की घोषणा की गई है। इस तारीख से क्या छोटी और क्या बड़ी सभी फिल्में हटा ली गई हैं क्योंकि सभी को पता है कि दर्शक बाहुबली 2 ही देखेंगे, लेकिन एक और बड़ी फिल्म इसी दिन प्रदर्शित हो रही है। यह एक दिग्गज की फिल्म है।
किस दिग्गज की है यह फिल्म... अगले पेज पर


 
 
 

भारत के पूर्व और महानतम क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर पर 'सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स' नामक फिल्म जेम्स एर्सकिन ने बनाई है। इस फिल्म को भी 14 अप्रैल 2017 को प्रदर्शित करने का ऐलान किया गया है। सचिन भारत में इतने लोकप्रिय हैं कि उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिलने की उम्मीद है। बाहुबली 2 से इसकी टक्कर है। दर्शकों का प्यार किसे मिलता है ये तो आने वाले दिन में पता चलेगा। 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : धनकुबेरों से नाराज लक्ष्मी