• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Arora Khan, Arabaaz Khan, Karva Chauth, Salman Khan
Written By

करवा चौथ पर साथ देखे गए अरबाज-मलाइका

करवा चौथ पर साथ देखे गए अरबाज-मलाइका - Arora Khan, Arabaaz Khan, Karva Chauth, Salman Khan
अरबाज खान और मलाइक अरोरा खान शादी के 18 वर्ष बाद अलग हो गए हैं। हालांकि दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ है और न ही दोनों में से किसी ने भी तलाक की पहल की है, लेकिन वे अलग-अलग रहने लगे हैं। अरबाज ने कई बार मलाइका से संबंध जोड़ने की कोशिश की। उनके बड़े भाई सलमान खान ने भी मलाइका से बात की, लेकिन मलाइका फिलहाल अरबाज से संबंध जोड़ने में दिलचस्पी नहीं ले रही हैं। 
करवा चौथ के दिन दोनों को साथ दिखाई दिए जिससे लग रहा है कि दोनों का महत्वपूर्ण दिनों में मिलना जारी है। मलाइका-अरबाज को बांद्रा स्थित रॉयल चाइना रेस्तरां से बाहर निकलते देखा गया जहां वे डिनर के लिए गए थे। मलाइका की बहन अमृता और उनके पति शकील भी साथ थे। कुछ और दोस्त भी मौजूद थे। 

 
बाद में मलाइका अपनी कार में बैठ कर चली गईं और अरबाज ने अमृता-शकील के साथ जाना ठीक समझा। कुछ दिनों पहले खान परिवार में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया था तब भी मलाइका वहां पर मौजूद थीं। 
 
मलाइका और अरबाज के वर्तमान संबंध को देखते हुए लगता है कि वे कानूनी रूप से अलग होने के मूड में नहीं हैं। वे दोस्ती कायम रख अपने रिश्ते पर पुनर्विचार कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
22 चुम्बन दृश्यों के साथ धमाके की तैयारी