• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rakhi Sawant, Kissing Scene
Written By

22 चुम्बन दृश्यों के साथ धमाके की तैयारी

22 चुम्बन दृश्यों के साथ धमाके की तैयारी - Rakhi Sawant, Kissing Scene
राखी सावंत का हिंदी फिल्मों में करियर लगभग खत्म हो गया है। बड़बोले बयान देकर वे चर्चा हासिल करती रही हैं। अब राखी का कहना है कि वे अंतराष्ट्रीय सिनेमा कर रही हैं। एक अंग्रेजी और एक फ्रेंच फिल्म उन्हें मिली है।

फिलहाल वे अपनी भूमिका के लिए तैयारी कर रही हैं। अंग्रेजी उनकी कमजोर है जबकि फ्रेंच का तो वे एक शब्द नहीं जानती, लिहाजा राखी दोनों भाषाओं को सीख रही हैं ताकि अपने किरदार को बेहतर तरीके से निभा सके। 
 
फ्रेंच फिल्म में राखी एक भारतीय लड़की का रोल निभाएंगी। फिल्म के बारे में एक विशेष बात यह बताई जा रही है कि इसमें दो-चार नहीं बल्कि पूरे 22 चुम्बन दृश्य हैं जो राखी को करना पड़ेंगे। 
ये भी पढ़ें
कपिल के शो में ऐश्वर्या-रणबीर-अनुष्का का धमाल (फोटो)