• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anushka Sharma, Farhan Akhtar
Written By

यह कलाकार और निर्देशक भी हुआ अनुष्का शर्मा का फैन

यह कलाकार और निर्देशक भी हुआ अनुष्का शर्मा का फैन - Anushka Sharma, Farhan Akhtar
फिल्म 'दिल धड़कने दो' में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लाखों लोगों का दिल जीत लेने के बाद बॉलीवुड में अनुष्का से कोई और भी प्रभावित हो चुका है। यह कोई और नही बल्कि फरहान अख्तर हैं जिन्होंने फिल्म बनाने के बहुत से क्षेत्रों में हाथ आजमाए हैं। 
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनुष्का की तारीफ करते हुए फरहान ने कहा कि अनुष्का अपारंपरिक काम करती हैं। उनके इसी गुण के कारण उन्होंने एनएच 10 जैसी बेहतरीन फिल्म की निर्माण किया और उसमें अभिनय भी। ज्ञात हो कि फिल्म के प्रदर्शन के पूर्व से ही इस फिल्म की सफलता पर प्रश्न चिन्ह लग रहे थे। फरहान ने यह भी कहा कि एनएच 10 जैसी फिल्म वह खुद भी निर्देशित करना चाहेंगे। 
फिल्म के प्रदर्शन के बाद न सिर्फ अनुष्का के अभिनय की तारीफ हुई बल्कि उनकी बिजनेस समझ की भी खूब सहराना की गई। फरहान ने बॉलीवुड की सारी अभिनेत्रियों को संदेश दिया कि वे स्वयं पर विश्वास करें और अनुष्का की तरह कुछ नया करती रहें। हमें तो ऐसा लगता है कि बॉलीवुड की इस बाला के प्रशंसकों की लिस्ट हर दिन लंबी होती जा रही हैं।