शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ankita konwar says people from north east become indian only after winning medal
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जुलाई 2021 (13:18 IST)

अंकिता कोंवर का फूटा गुस्सा, बोलीं- नॉर्थ ईस्ट के लोग मेडल जीते तो भारतीय, वरना कोरोना...

अंकिता कोंवर का फूटा गुस्सा, बोलीं- नॉर्थ ईस्ट के लोग मेडल जीते तो भारतीय, वरना कोरोना... - ankita konwar says people from north east become indian only after winning medal
बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपने फिटनेस वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अंकिता ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। 

 
हाल ही में नॉर्थ ईस्ट इंडिया की मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का परचम लहराया है। मीराबाई चानू की इस जीत का पूरा देश जश्न मना रहा है और उन्हें बधाई दे रहा है। मीराबाई को मिल रही बधाईयों पर अंकिता ने नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव का मुद्दा उठाया है।
 
अंकिता कोंवर का कहना है कि आप नार्थ ईस्ट से हैं तो आप तभी भारतीय हो सकते हैं जब आप देश के लिए मेडल जीतें। अंकिता ने अपनी पोस्ट में लिखा, अगर आप नॉर्थ ईस्ट इंडिया से हैं तो आप सिर्फ तभी इंडियन कहला सकते हैं जब आप देश के लिए मेडल जीतें, अन्यथा हम लोग चिंकी, चाइनीज, नेपाली और एक नया एडिशन कोरोना नाम से ही जाने जाते हैं।
 
उन्होंने लिखा, 'भारत में सिर्फ जातीवाद ही नहीं है बल्कि नस्लवाद भी है। यह मैं अपने एक्सपीरियंस से बता रही हूं।' अंकिता ने अपनी इस पोस्ट से नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव पर तंज कंसा है। अंकिता भी नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली हैं।
 
ये भी पढ़ें
'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' एक्ट्रेस प्रेरणा पनवर बोलीं-- ऐलेना का किरदार मेरे दिल के बेहद करीब