सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. celina jaitley has denied being approached for raj kundra app hotshots
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जुलाई 2021 (13:17 IST)

क्या सेलिना जेटली को 'हॉटशॉट्स' एप के लिए किया गया था अप्रोच? सामने आया एक्ट्रेस का बयान

celina jaitley
अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। राज की गिरफ्तारी के बाद कई लोग उनके खिलाफ सामने आए हैं। 
 
बीते दिनों खबरें आ रही थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली को भी राज कुंद्रा की एप के प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया था। इस पर अब सेलिना का स्टेटमेंट सामने आया है। खबरों के अनुसार सेलिना के स्पोक्सपर्सन ने एक वेबसाइड को बताया कि एक्ट्रेस को राज कुंद्रा नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी की एप के लिए अप्रोच किया गया था। मगर उन्होंने वो भी ज्वाइन नहीं किया था।
 
स्पोक्सपर्सन ने कहा, सेलिना को शिल्पा शेट्टी की एप जएल स्ट्रीमर्स के लिए अप्रोच किया गया था जो कि प्रोफेशनल्स के लिए इंफ्लुएंसर एप है। उन्हें हॉटशॉट के लिए अप्रोच नहीं किया गया था। उन्हें तो पता भी नहीं था कि ये एप क्या है। शिल्पा और सेलिना बहुत अच्छे दोस्त हैं जिसकी वजह से शिल्पा ने एक्ट्रेस को इनवाइट किया था।
 
उन्होंने कहा, सेलिना के काम के कमिटमेंट की वजह से वह इस एप को ज्वाइन नहीं कर पाई थीं। सिर्फ सेलिना ही नहीं बाकि भी कई एक्ट्रेस को शिल्पा शेट्टी की एप के लिए अप्रोच किया गया था।
 
बता दें कि बीते दिनों एक्ट्रेस सागरिका शोना सुमन दावा किया था कि अश्लील वीडियो परोसने वाली कंपनी हॉटशॉट्स की क्रिएटिव टीम के निशाने पर कई बॉलीवुड ऐक्ट्रेस, मॉडल और बिग बॉस कंटेस्टेंट्स थे। कंपनी इनके साथ अश्लील वीडियोज बनाना चाहती थी।
 
ये भी पढ़ें
अंकिता कोंवर का फूटा गुस्सा, बोलीं- नॉर्थ ईस्ट के लोग मेडल जीते तो भारतीय, वरना कोरोना...