• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ananya panday hot latest photoshoot viral on social media
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 अगस्त 2021 (12:19 IST)

अनन्या पांडे के लेटेस्ट फोटोशूट ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

अनन्या पांडे के लेटेस्ट फोटोशूट ने इंटरनेट पर मचाया तहलका - ananya panday hot latest photoshoot viral on social media
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों से अक्सर इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। हाल ही में अनन्या ने एक मैगजीन के लिए ग्लैमरस फोटोशूट कराया है।
 
इन तस्वीरों में अनन्या पांडे ब्लैक कलर की लेदर ब्रालेट के संग शॉर्ट स्कर्ट में काफी स्टनिंग नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में अन्नया एक कोल्ड बोल्ड पोज देती हुई दिखाई दे रही है जहां वह अपने कर्ल किए हुए बालों को पलटते हुए दिखाई दे रही है। उन्होंने इस लुक को बिकिनी टॉप, मैरून ट्राउजर के साथ पेयर किया है जिसे अनन्य ने एक सोने की चेन, अंगूठियों और झुमके के साथ पूरा किया है।
 
दूसरे लुक में, अनन्या को विंटेज सेटअप में एक रेट्रो कार के अंदर गोल्डन ट्रेंच कोट के साथ तापमान बढ़ाते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है और उनके मेकअप को कम से कम रखा गया है जिससे उनके पूरे लुक में एक चिक वाइब मिल रही है। 
 
इस रंगीन तस्वीर में वह रेडियंट दिख रही, अभिनेत्री ने एक इन्फिलूप ब्रैलेट के साथ एक मैटलिक कॉर्ड वाली स्कर्ट पहनी है और इसे अभिनेत्री ने शौल्डर लेंथ झुमके के साथ पूरा किया है। अनन्या ने अपनी चमकदार मुस्कान के साथ सेट को रोशन कर दिया है। 
 
अनन्या इस लुक में निडर लग रही हैं और एक काले रंग की वेल्वेट वी-नैक ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनके बाल पोनी में बंधे हुए हैं और न्यूनतम ज्वेलरी के साथ पूरा किया है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द पैन इंडिया फिल्म 'लिगर' में विजय देवरकोंडा के साथ दिखाई देंगी। उनके पास पाइपलाइन में शकुन बत्रा की अगली फ़िल्म भी है।
 
ये भी पढ़ें
दसों अंगुलियों में अंगूठियां : गुप्ता जी की फूलझड़ियां