• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, Shatrughna Sinha, Anything But Khamosh
Written By

आखिरकार गले मिले अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा (फोटो)

अमिताभ बच्चन
एक वक्त ऐसा भी था जब अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा अच्छे दोस्त थे। दोनों ने दोस्ताना, नसीब, शान, काला पत्थर जैसी कुछ फिल्मों में साथ काम भी किया, लेकिन फिर रिश्ते बिगड़ गए। सेट पर दोनों खींचे-खींचे रहते थे।

वक्त-बेवक्त पर शत्रुघ्न अपने बाणों के तीर अमिताभ पर चलाते रहे। वे खामोश-खामोश चिल्लाते रहे और बिग बी ने खामोशी के साथ इन बाणों का मुकाबला किया और पलट कर कभी जवाब नहीं दिया।

शत्रुघ्न ने हाल ही में अपनी आत्मकथा 'एनीथिंग बट खामोश' लिखी है। कहा जा रहा है कि इसमें भी अमिताभ के बारे में काफी लिखा गया है। इस पुस्तक की लांचिंग पर अमिताभ को भी बुलाया गया। वर्षों बाद दोनों गले मिले। आखिरकार शत्रु को भी अपनी किताब को चर्चा में लाने के लिए बिग बी सहारा लेना पड़ा। पेश है इस अवसर के खास फोटो। (फोटो : Francis Mascarenhas- Indus Images)