• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, R Balki, Shamitabh
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 फ़रवरी 2015 (11:08 IST)

अमिताभ ने फ्री में की 'शमिताभ'

अमिताभ बच्चन
जहां एक ओर कुछ अभिनेता फिल्म करने के बदले जरूरत से ज्यादा पैसा लेते हैं, वहीं अमिताभ बच्चन ने 'शमिताभ' में मुफ्त में काम किया है। शमिताभ की कहानी अमिताभ को इतनी पसंद आई कि उन्होंने फ्री में इस फिल्म में अभिनय किया है। आर बाल्की ने अमिताभ को इस फिल्म की कहानी के बारे में उनके जन्मदिन पर बताया था। अमिताभ और बाल्की के रिश्ते बेहद मजबूत है। अमिताभ ने अपने करियर की दो बेहतरीन फिल्में 'पा' और 'चीनी कम' बाल्की के साथ ही की है।