रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan pulls out of sharjah book fair due to poor health
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (17:41 IST)

अपनी हेल्थ को लेकर सजग हुए अमिताभ बच्चन, लिया यह फैसला!

अपनी हेल्थ को लेकर सजग हुए अमिताभ बच्चन, लिया यह फैसला! | amitabh bachchan pulls out of sharjah book fair due to poor health
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत बीते दिनों कुछ ठीक नहीं थी। उन्हें चेकअप के लिए दो दिनों तक मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती भी रहना पड़ा था। डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में रहने के बाद अमिताभ बच्चन की तबीयत में सुधार हुआ और उन्हें घर लाया गया। अब अमिताभ बच्चन अपने स्वास्थ्य में काफ़ी सुधार महसूस कर रहे हैं।

अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अमिताभ बच्चन ने अब कुछ दिनों तक आराम करने के फैसला किया है। अमिताभ ने 30 अक्टूबर को शारजांह इंटरनेशनल बुक फेयर में अपनी उपस्थिति रद्द कर दी। यह उन लोगों के लिए एक झटका था जो स्पेशली बिग बी की एक झलक पाने के लिए यहां आए थे। 
 
खबरों की माने तो अमिताभ से जुड़े सूत्र ने बताया कि, इवेंट में जाना कैंसिल करने के अलावा बिग बी के पास और कोई चारा नहीं था। क्योंकि वह डॉक्टर्स की चेतावनी के बावजूद भी लगातार काम किए जा रहे हैं। इसलिए अब उन्हें उनकी हेल्थ को लेकर कड़ी चेतावनी मिली है। 
 
डॉक्टर्स ने कहा है कि यदि वो ऐसे ही लगातार काम करते रहेंगे और अपनी हेल्थ का ध्यान नहीं रखेंगे तो उन्हें हेल्थ को लेकर काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए अब बिग बी भी कुछ समय के लिए आराम के मूड में है।
ये भी पढ़ें
शबाना आजमी ने शेयर की 'Morphed' तस्वीर, नाराज एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा- पहले फैक्ट चेक कर लें