• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, New Delhi, Te3n, Hindi Film
Written By

दिल्ली की सड़कों पर घूमे अमिताभ... कोई नहीं पहचान पाया

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। जहां खड़े होते हैं भीड़ लग जाती है, लेकिन पिछले दिनों बिग बी देश की राजधानी नई दिल्ली की सड़कों पर अकेले घूमे। लोग और वाहन आसपास से गुजरते रहे और कोई नहीं पहचान पाया। दरअसल बिग बी ने फिल्म 'तीन' के लिए मेकअप किया हुआ था। बालों का रंग बदला हुआ था। एक मास्क भी लगा लिया था। इस हुलिये में उन्हें कोई नहीं पहचान पाया और बिग बी सड़कों पर तफरी करते रहे। ब्लॉग में अमिताभ ने इसका विवरण लिखा है। (फोटो: अमिताभ के ब्लॉग से लिए गए हैं)