बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan ayushmann khurrana starrer gulabo sitabo now release on april 17 2020
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (08:35 IST)

बदल गई अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुरान की 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज डेट

बदल गई अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुरान की 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज डेट - amitabh bachchan ayushmann khurrana starrer gulabo sitabo now release on april 17 2020
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज डेट बदल गई है। अब ये फिल्म अपनी पहले की रिलीज डेट से एक सप्ताह पहले यानि 17 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।

 
फिल्म निर्माताओं ने यह जानकारी दी है। शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले अगले साल 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी।
 
लखनऊ की पृष्ठभूमि पर बनी 'गुलाबो सिताबो' एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म की पटकथा शूजीत सरकार की पुरानी सहयोगी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है। सरकार और जूही ने विकी डोनर, पिकू और अक्टूबर फिल्मों के लिए साथ काम किया था।
 
आयुष्मान खुराना 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'विकी डोनर' के बाद अब सरकार के साथ काम कर रहे हैं। विकी डोनर बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। वहीं शूजीत सरकार ने 'पिकू' में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है।