• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ali Abbas Zafar, Salman Khan, Sultan, Hindi Film
Written By

सुल्तान के सेट पर सलमान ने किया नाक में दम

Ali Abbas Zafar
सलमान खान मूडी हैं। क्या कर बैठे कहा नहीं जा सकता। इस समय वे 'सुल्तान' नामक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और उन्होंने फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर को परेशान कर रखा है। सूत्रों के मुताबिक एक बार में ही वे शॉट ओके कर देते हैं और निर्देशक की मानते नहीं। अली को यदि दोबारा शॉट लेना हो तो सलमान को राजी करने में उनके पसीने छूट जाते हैं। 
 
अली को अपने करियर में बहुत जल्दी सलमान को निर्देशित करने का अवसर मिल गया। कहा जा रहा है कि सलमान उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं देते। सलमान के सामने अली चुपचाप रहते हैं और उन्हें सलमान जैसे सुपर सितारे को निर्देशित करने में परेशानी हो रही है। 
पुरानी आदतों पर लौटे सलमान... अगले पेज पर 
 
 

कुछ वर्षों पहले सलमान इसी तरह की हरकतें किया करते थे। 'वांटेड' की शूटिंग के दौरान उन्होंने बोनी कपूर को तंग किया था। वे अपनी वैनिटी वैन में सो जाते थे और उन्हें जगाने की किसी में हिम्मत नहीं होती थी। जब वे जागते और मूड होता तब शूटिंग करते। बोनी ने सलमान के नखरे सहे और फिल्म पूरी की।