रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ali Abbas Zafar reveals Katrina Kaif was the first choice for Bade Miyan Chote Miyan
Last Modified: बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (17:01 IST)

कैटरीना कैफ को मिला था बड़े मियां छोटे मियां का ऑफर, इस वजह से नहीं बनी बात

Ali Abbas Zafar reveals Katrina Kaif was the first choice for Bade Miyan Chote Miyan - Ali Abbas Zafar reveals Katrina Kaif was the first choice for Bade Miyan Chote Miyan
Film Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अली ब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर भी नजर आने वाली हैं। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इन दिनों प्रमोशन में बिजी है। 
 
हाल ही में प्रमोशन इंटरव्यू में अली अब्बास जफर ने खुलासा किया कि इस फ्लिम में मुख्य महिला किरदार के लिए कैटरीना कैफ उनकी पहली पसंद थीं। लेकिन उन्होंने फिल्म करने से साफ इंकार कर दिया। 
 
न्यूज18 संग बातचीत में अली अब्बास जफर ने कहा, जब भी वह कोई फिल्म बना रहे होते हैं, तो उनके दिमाग में हमेशा कैटरीना कैफ होती हैं। अगर मैं उन्हें फिल्म में नहीं कास्ट करता तो वे मुझे कॉल करके पूछती हैं कि 'मुझे यह फिल्म ऑफर क्यों नहीं की जा रही है?
 
उन्होंने कहा, वह हमारी फिल्म में इसलिए काम नहीं कर पाईं क्योंकि वह किसी और काम के साथ बीजी थीं। आशा है कि वह मेरी अगली फिल्म के लिए अपनी डेट्स फ्री रखें।
 
बता दें कि कैटरीना कैफ ने अली अब्बास जफर संग मेरे ब्रदर की दुल्हन हो, भारत और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों में काम किया है।
 
ये भी पढ़ें
सरबजीत के लिए ऐश्वर्या राय को मिले अवॉर्ड, रणदीप हुड्डा बोले- अगर अब मैं शिकायत करूं तो...