गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar, Laxmii, Kiara Advani, Disney Plus Hotstar VIP
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (17:31 IST)

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' Disney+Hotstar VIP पर बनी बिगेस्ट ओपनर

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार और किआरा आडवाणी की मूवी 'लक्ष्मी' 9 नवम्बर को Disney+ Hotstar VIP पर स्ट्रीमिंग हुई। इस फिल्म का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि इतने बड़े सितारे की फिल्म सिनेमाघर से पहले घर बैठे देखने को मिल रही थी। 
 
शाम 7 बजकर 5 मिनट का समय तय हुआ और जैसे ही घड़ी में यह समय आया वैसे ही लोग इस फिल्म को देखने के लिए टूट पड़े। सभी पहले इसे देखना चाहते थे। 
 
यही वजह रही कि इस फिल्म ने रिकॉर्ड बना दिया। डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर यह बॉलीवुड की बिगेस्ट ओपनर बन गई। ढेर सारे लोगों ने इसे देखने के लिए लॉग इन किया। 
 
अभिनेता अक्षय कुमार इससे अभिभूत हैं। उन्होंने कहा, “लक्ष्मी को मिली प्रतिक्रिया से मैं अभिभूत हूं। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि देश भर के दर्शकों और प्रशंसकों ने डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी पर अपनी रिलीज़ के कुछ घंटों के भीतर फिल्म देखने के लिए लॉग इन किया। रिकॉर्ड्स किसे पसंद नहीं है, चाहे वह बॉक्स-ऑफिस पर हो या स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर।”

राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित यह फिल्म दक्षिण भारतीय फिल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक है। पहले इस फिल्म का नाम लक्ष्मी बम था जिसे विरोध के चलते लक्ष्मी कर दिया गया। 
ये भी पढ़ें
दिवाली सफाई की यह शायरी आपको खुश कर देगी : आ जाओ मेरे घर