शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Zareen Khan, Website, Happy Hippy Zareen
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (15:30 IST)

ज़रीन खान से जुड़ी हर बात, ऐसे जान सकते हैं आप

ज़रीन खान से जुड़ी हर बात, ऐसे जान सकते हैं आप - Zareen Khan, Website, Happy Hippy Zareen
यह वर्ष टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों के साथ जुड़ने के लिए सबसे प्रभावी रहा है। विशेष रूप से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग माहौल के कारण जो कोरोना महामारी के कारण बना है। बॉलीवुड सितारे अपने प्रशंसकों की लगातार बदलती डिजिटल जरूरतों और कई तरीकों का उपयोग करके उनके साथ जुड़ रहे हैं। 
 
 
अभिनेत्री ज़रीन खान, जिन्होंने कुछ महीने पहले ही अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था, ने हाल ही में डिजिटलाइजेशन में एक और कदम बढ़ाते हुए अपनी खुद की वेबसाइट लॉन्च की है, जहाँ वह अपने आगामी प्रोजेक्ट्स, सांग्स, न्यूज़ और लेटेस्ट अपडेट के साथ-साथ वह सब शेयर करेंगी जो उनकी निजी ज़िन्दगी में हो रहा है। 
 

 
वेबसाइट का नाम 'हैप्पी हिप्पी ज़रीन' रखा गया है, एक ऐसा नाम जिसे अभिनेत्री ने कई मौकों पर शेयर किया है कि वह उसका सबसे अच्छा वर्णन करती है। वेबसाइट का यूज़र्स इंटरफ़ेस अभिनेत्री के जीवंत और यूनिक व्यक्तित्व के अनुरूप मजेदार और रंगीन है। 
 
 
ज़रीन कहती हैं, “मैं अपनी पहली आधिकारिक वेबसाइट शुरू करने के लिए सच में बहुत उत्साहित हूं। यह 'हैप्पी हिप्पी ज़रीन' के नाम से रजिस्टर्ड है क्योंकि यही मुझे सबसे अच्छे तरीके से डिसक्राइब करता है। वेबसाइट में मेरे वर्क, पिक्चर और अन्य सभी फैक्ट्स को शामिल किया गया है जो मेरे प्रशंसक मेरे बारे में जानना चाहते है और इसमें मेरे सभी फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में फ्रेश न्यू इनफार्मेशन भी होगी। मैं वेबसाइट के माध्यम से दुनिया भर के अपने प्रशंसकों से जुड़ने की आशा कर रही हूं।"
 
 
ज़रीन को इंडस्ट्री द्वारा इतनी मुखर और अपने विचार को रखने के लिए, न केवल खुलकर अपने जीवन के करीबी और पर्सनल डिटेल्स को शेयर करके, बल्कि सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषयों पर उनकी राय को समर्थन देकर, सराहा गया है। उन्होंने अपने डॉटिंग फेन्स को सोशल इंटरेक्शन्स, लाइव स्ट्रीम और पोस्ट के साथ मनोरंजन करने का भी प्रयास किया है।
ये भी पढ़ें
‘आंखों में काजल, नाक में नथ’, मिलिंद सोमन की फोटो देख फैंस ने पूछा- आप भी अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी’ का हिस्सा हैं?