बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा अक्षय कुमार 'रक्षा बंधन' का तीसरा दिन?
अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' और आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' एक ही दिन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों को काफी खराब ओपनिंग मिली है। दोनों ही फिल्मों को राखी की छुट्टी का कोई फायदा नहीं मिला है।
रक्षा बंधन ने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स में फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिले। दूसरे दिन फिल्म ने महज 6.40 रुपए का कलेक्शन किया। वहीं अब तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 'रक्षा बंधन' के कलेक्शन में थोड़ा सा उछाल देखने को मिला। फिल्म ने तीसरे दिन 6.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीन दिन में इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 21.11 करोड़ हो गया है।
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'रक्षा बंधन' लाला केदारनाथ और उनकी चार बहनों के साथ उनके संबंधों की कहानी है। वह अपनी बहनों की शादी करवाने के लिए दहेज और 'बॉडी शेमिंग' जैसे मुद्दों से निपटता है। फिल्म कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से राय, के कलर येलो प्रोडक्शन के बैनल तले निर्मित की गई है।
फिल्म 'रक्षा बंधन' में भूमि पेडनेकर ने अक्षय कुमार की प्रेमिका का किरदार निभाया है, जबकि अभिनेत्री सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत ने उनकी बहनों की भूमिका निभाई है।