अजय देवगन पहली दो सौ करोड़ फिल्म के लिए तैयार
अजय देवगन ने सौ करोड़ क्लब में कई फिल्में दी हैं, लेकिन अब तक डेढ़ सौ करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाए हैं। हमेशा अजय के बारे में कहा गया है कि डेढ़ या दो सौ करोड़ तक पहुंचने का माद्दा उनमें नहीं है, लिहाजा बहुत बड़े बजट की फिल्म उनको लेकर बनाना अत्यंत जोखिम भरा है। खुद अजय ने इस बात पर विश्वास न करते हुए 'शिवाय' नामक बहुत महंगी फिल्म बनाई जिससे उन्हें ही नुकसान हुआ, लेकिन संभव है कि जल्दी ही अजय का नाम दो सौ करोड़ क्लब में चमकता हुआ नजर आए।
इस दिवाली पर अजय देवगन की गोलमाल अगेन रिलीज हो रही है। गोलमाल बेहद पॉपुलर सीरिज रही है और इस सीरिज की सभी फिल्में सुपरहिट रही हैं। इसे रोहित शेट्टी निर्देशित कर रहे हैं। रोहित और अजय की सफलता का प्रतिशत बहुत ज्यादा है।
यह फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है। दिवाली पर यूं भी फिल्म का व्यवसाय बहुत बढ़ जाता है। साथ ही इस फिल्म के सामने कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, यानी कि मैदान साफ है। दर्शकों के सामने कोई विकल्प नहीं है।
गोलमान अगेन एक हास्य फिल्म है और त्योहार के अवसर पर दर्शक इस तरह की फिल्म देखना पसंद भी करते हैं।
इन सारी बातों को देखते हुए फिल्म उद्योग में आशा व्यक्त की जा रही है कि गोलमान अगेन दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है और अजय देवगन का नाम भी इस क्लब में शामिल हो सकता है।