श्रीदेवी या सैफ की बेटी नहीं, ये होंगी स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2 की हीरोइन
करण जौहर अपनी सफल फिल्म स्टुडेंट ऑफ द ईयर का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। पहले भाग में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट को मौका दिया था और आज तीनों सफलता के साथ बॉलीवुड में खड़े हैं। करण अब दूसरा भाग बबनाने के लिए उतावले हैं और इस बार निर्देशन की बागडोर पुनीत मल्होत्रा के हाथों होगी।
इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ फाइनल हो चुके हैं। हीरोइन के रूप में सैफ-अमृता की बेटी सारा और श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी के नाम की चर्चा है, लेकिन इन दोनों के बजाय चंकी पांडे की बेटी अनन्या को चुने जाने की खबर है।
सूत्रों के अनुसार करण जौहर ने पिछले दिनों अनन्या का ऑडिशन लिया और अनन्या से वे बेहद प्रभावित हुए और तत्काल उन्होंने फिल्म में लेने का फैसला लिया। जल्दी ही इस बारे में बताया जाएगा।