इस फिल्म के लिए टूरिज्म प्रमोट करेंगे अजय देवगन
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी अगली फिल्म शिवाय की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने शूटिंग की जगह भी ढूंढ ली है। अजय इस फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया में करेंगे। बुल्गारिया में शूटिंग के दौरान वे इस देश का टूरिज्म भी प्रमोट करेंगे।
इस फिल्म में अजय देवगन डायरेक्टर के रूप में नजर आएंगे। पूरा विश्व घूमने के बाद अजय देवगन ने दक्षिणी यूरोप के देश बुल्गारिया में शूटिंग करने का मन बनाया है।
देवगन के द्वारा अपनी आने वाली फिल्म के लिए यह लोकेशन चुने जाने के बाद उनकी खूब प्रशंसा हो रही है। बुल्गारिया के टूरिज्म मिनिस्टर ने बताया कि एक्टर-फिल्ममेकर अजय देवगन बुल्गारिया के टूरिज्म को प्रमोट करने में अपना सहयोग करेंगे। वे इस दौरान स्थानीय गतिविधियों में शामिल होंगे और एक प्रमोशनल वीडियो शूट करेंगे, जो उनके भारत वापस आने भारत के लोगों को दिखाया जाएगा।
अजय ने बताया कि बुल्गेरियन टूरिज्म मिनिस्ट्री मेरे व मेरी टीम के लिए बहुत सहायक रही। प्रशंसा जताने के लिए मैं बुल्गेरियन टूरिज्म को प्रमोट करने में उनकी सहायता करूंगा। यह एक बढ़िया शुरुआत होगी।
देवगन व उनकी टीम ने शूटिंग के लिए एक बेहतरीन लोकेशन ढूंढी है, इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। अजय देवगन फिल्म का डायरेक्टर होने के साथ-साथ फिल्म में लीड किरदार की भूमिका में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ दिलीप कुमार की पोती साएशा और सायरा बानों अपना डेब्यूट करती नजर आएंगी।