• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ahan shetty talk about intimate scenes in tadap
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 नवंबर 2021 (17:28 IST)

डेब्यू फिल्म 'तड़प' में इंटीमेट सीन करने को लेकर अहान शेट्टी बोले- मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि...

Ahan Shetty
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार है। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 

 
इन दिनों इस फिल्म की स्टारकास्ट प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अहान शेट्टी ने स्क्रीन पर इंटीमेट सीन्स करने के बारे में बात की। अहान ने कहा, मैं डर गया था। जब मैंने इस फिल्म की कहानी सुनी, तब तक इसके लिए कोई एक्ट्रेस पसंद नहीं की गई थी। उस समय मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि 'हे भगवान! मैं किसके साथ ऐसा करने जा रहा हूं?
 
उन्होंने कहा, लेकिन फिर, यह सब प्रोसेस का एक हिस्सा है। अंत में, यह फिल्म मेकिंग है। मैं उन सीन्स को अहान के रूप में नहीं कर रहा हूं, मैं उन सीन्स को एक कैरेक्टर के रूप में कर रहा हूं। मैं उन सभी किसिंग सीन्स को किसी अन्य हसने या रोने वाले सीन्स की तरह लेता हूं। 
 
बता दें‍ कि 'तड़प' तेलुगु ब्लॉकबस्टर आरएक्स 100 का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। एक तरफ जहां अहान अपनी पहली फिल्म में एक चुनौतीपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, वहीं तारा एक अनकन्वेंशनल कैरेक्टर निभा रही हैं जिसमें उनका एक अलग पक्ष देखने को मिलेगा। 
 
फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की 'तड़प' साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित है और 3 दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
शो ‘कामना’ की एक्ट्रेस चांदनी शर्मा ने बताई अपने किरदार और उनके बीच की समानताएं