रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aashram fame actress tridha choudhury bold photos went viral unknown facts
Written By

बॉबी के साथ आश्रम में इंटीमेट सीन देने वाली त्रिधा चौधरी की यह है ख्वाहिश

बॉबी के साथ आश्रम में इंटीमेट सीन देने वाली त्रिधा चौधरी की यह है ख्वाहिश - aashram fame actress tridha choudhury bold photos went viral unknown facts
बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' ‍‍विवादों के बीच एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है। इसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। आश्रम सीजन 2 में बॉबी देओल के साथ एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने कई इंटीमेट सीन दिए हैं।
 
त्रिधा चौधरी ने इस सीरीज में बबीता का किरदार निभाया हैं। त्रिधा पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में बंगाली फिल्म मिशौर रोहोस्यो से की थी।
 


त्रिधा ने साल 2016 में स्टार प्लस के शो दहलीज से अपना टीवी डेब्यू किया था। त्रिधा रणबीर कपूर और संजय दत्त की फिल्म शमशेरा में भी नजर आने वाली हैं। आश्रम से पहले अमेजन प्राइम की वेब सीरीज बैंडिश बैंडिट में काम कर चुकी हैं।
 


एक इंटरव्यू के दौरान त्रिधा ने कहा था कि वो वरुण धवन की दीवानी हैं और उनके साथ रोमांस करना चाहती हैं। आश्रम की एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने वरुण धवन को इंस्टाग्राम पर मैसेज भी भेजा है।
 


त्रिधा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
गंदी बात 2 फेम अन्वेषी जैन का देखिए किलर लुक