• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aaradhya, Abhishek bachhan, Daughter, twitter, User
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 जून 2015 (18:51 IST)

आराध्या को लेकर गुस्सा हुए अभिषेक, ट्विटर में यूजर को लताड़ा

आराध्या को लेकर गुस्सा हुए अभिषेक, ट्विटर में यूजर को लताड़ा - Aaradhya, Abhishek bachhan, Daughter, twitter, User
अभिषेक बच्चन को लेकर हमेशा ही जोक बनाए जाते हैं, लेकिन वे इन जोक पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते। लेकिन जब उनकी बेटी आराध्या को लेकर उनका मजाक उड़ाया गया तो अभिषेक भड़क गए और उन्होंने ट्विटर पर एक यूजर को नसीहत दे डाली। ट्विटर पर एक यूजर ने पोस्ट डाली थी।

जिसमें लिखा था, 'इंतजार है जब आराध्या अभिषेक की फिल्म द्रोण, झूम बराबर झूम देखेगी और ऐश्वर्या से पूछेगी क्या मजबूरी थी? 
अभिषेक ने जब इस ट्वीट को सोशल नेटवर्किंग पर देखा तो उन्होंने तुरंत रिप्लाई किया। अभिषेक ने लिखा, 'क्या तुम्हें अब बढ़िया लग रहा है?अच्छा है! आपकी सेवा पाकर मैं धन्य हुआ। अब उसी कोने में वापस जाओ जहां से रेंगकर तुम बाहर आए हो।
 
इसके बाद यूजर ने भी रिप्लाई किया, 'हां मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं जैस कि मैंने विश्व की सारी शोहरतें हासिल कर ली हों। मैंने अपनी जिंदगी में सबसे बढ़िया काम आपकी फिल्म देखना बंद करके किया है।'
अभिषेक ने फिर से रिप्लाई किया, 'बंद कर दिया, इसका मतलब आप मेरी फिल्में इसके पहले देखा करते थे। आपके पैसे के लिए धन्यवाद।
 
इसके बाद अगले ट्वीट में अभिषेक बच्चन ने उस यूजर को ट्वीटर कैसे इस्तेमाल करते हैं उसका पाठ पढाते हुए ट्वीट किया, 'आप मेरी फिल्में पसंद नहीं करते, कोई बात नहीं। मैं ऐसी फिल्म बनाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा जो आपको पसंद आए। लेकिन आप मेरी बेटी को इसमें लाए यह अच्छा नहीं है। 
अभिषेक के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में लोगों ने अभिषेक की इस बात का बहुत समर्थन किया और बाद में उस यूजर ने एक और ट्वाट करते हुए अभिषेक से माफी मांगी और अपना ट्विटर पोस्ट जिसमें उन्होंने आराध्या का जिक्र किया था डिलीट कर दिया। 
 
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अभिषेक बच्चन को लोगों ने इस तरह के आड़े हाथों लिया हो। बल्कि जब भी लोग उनकी उनके पिता और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय से तुलना करते हैं तो लोगों की प्रतिक्रिया कुछ ऐसी होती है। लेकिन वे आजतक इस संबंध में कुछ नहीं बोले,लेकिन जब उनकी बेटी को इस मामले में लाया गया तो वे बिना बोले नहीं रह पाए।                                  
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड स्टार्स के अंधविश्वास