• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Salman Khan, Sultan, Dangal
Written By

झगड़े के बीच... आमिर-सलमान के बारे में एक अच्छी खबर

आमिर खान
बॉलीवुड के गलियारों में पिछले ‍कुछ दिनों से आमिर और सलमान खान के बीच कहासुनी की खबर को खूब चटखारे लेकर सुनाया जा रहा है। हालांकि इस बारे में न आमिर खान ने मुंह खोला और न ही सलमान में। इ‍स विवाद के बीच एक अच्छी खबर दोनों के बारे में आई है। 
जैसा की सभी जानते हैं कि 'सुल्तान' में सलमान खान पहलवान बने हैं तो 'दंगल' में आमिर। सौ किलोग्राम के लगभग वजन बढ़ाने के बाद आमिर तो सचमुच पहलवान जैसे ही दिखने लगे हैं। हाल ही में सलमान ने बताया कि उनका ट्रेनर आमिर खान को 'दंगल' के लिए ट्रेनिंग दे रहा रहा है। सलमान कहा- मेरा पर्सनल ट्रेनर 'दंगल' के लिए आमिर को ट्रेनिंग दे रहा है।' 
यही तो सलमान का कमाल है। जानते हैं कि आमिर भी फिल्म में पहलवान बने हैं और ‍दोनों फिल्म की रिलीज के बाद उनकी और सलमान तुलना होगी, फिर भी अपना पर्सनल ट्रेनल आमिर को दे दिया है।