गुरुवार, 21 अगस्त 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Robot2, Shankar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 फ़रवरी 2015 (13:12 IST)

रोबोट 2 में विलेन नहीं बनेंगे आमिर खान

आमिर खान
निर्देशक शंकर अपनी सुपरहिट फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। आमिर खान के शंकर प्रशंसक हैं और लंबे समय से उनके साथ फिल्म करना चाहते हैं। रोबोट 2 में वे आमिर खान को विलेन की भूमिका देना चाहते हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस सिलसिले में आमिर ने शंकर से पिछले दिनों मुलाकात भी की। उन्हें अपनी भूमिका पसंद भी आई। वे एक समय में एक फिल्म करने की अपनी पॉलिसी में भी बदलाव करने के लिए तैयार थे, बावजूद इसके उन्होंने मना कर दिया। 
 
दरअसल आमिर इन दिनों एक ओर फिल्म 'दंगल' की तैयारी भी कर रहे हैं और एक पहलवान जैसा भारी-भरकम शरीर बना रहे हैं। यह लुक 'रोबोट 2' में नहीं चलेगा। चूंकि दंगल के लिए आमिर पहले हां कर चुके हैं इसलिए उन्होंने शंकर को 'रोबोट 2' से मना कर दिया। आमिर की जगह नए विलेन की तलाश की जा रही है।