रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan/ Latest Entertainment News/ Bollywood/ Har Funn Maula Song
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 मार्च 2021 (12:58 IST)

दोस्त हो तो आमिर खान जैसा, हरफनमौला में आमिर-एली का धमाल

दोस्त हो तो आमिर खान जैसा, हरफनमौला में आमिर-एली का धमाल | Aamir Khan/ Latest Entertainment News/ Bollywood/ Har Funn Maula Song
आमिर खान एक ऐसी शख्सियत हैं जो अपने दोस्तों के लिए हमेशा एक अतिरिक्त कदम चलने के लिए तैयार रहते हैं। और ठीक ऐसा उन्होंने अपने दोस्त अमीन हाजी की फिल्म 'कोई जाने ना' के लिए किया जिसमें अमायरा दस्तूर और कुणाल कपूर प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। 


 
आमिर दो दशक (लगान -2001 के बाद से) से अमीन के करीबी रहे हैं। यही वजह है कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए सहमत हो गए और वह इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में खूबसूरत अभिनेत्री एली अवराम के साथ एक स्पेशल डांस नंबर 'हरफन मौला' पर परफॉर्म कर रहे हैं। 
 
लगभग 5 दिनों तक गाने के लिए शूट करने वाली स्वीडिश ब्यूटी ने कहा कि उन्होंने और आमिर ने जिस कैबरे नंबर के लिए शूट किया है, वह ब्रॉडवे और जैज़ का एक फ्यूज़न है, जिसे बोस्को-सीज़र ने कोरियोग्राफ किया है। तनिष्क बागची द्वारा रचित 'हरफन मौला' अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित है जिसे विशाल ददलानी और जारा खान ने अपनी आवाज़ दी है। गाना रिलीज़ हो गया है। 
 
 
आमिर को अपनी फिल्म में शामिल करने के लिए उत्साहित, अमीन कहते हैं- 'आमिर मेरे दोस्त, फिलॉसफर और मार्गदर्शक रहे हैं और मेरे पर्सनल व प्रोफेशनल दोनों जीवन में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने हमेशा मुझे अपने सपनों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया है और मैं आभारी हूं कि वह कोई जाने ना का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुए। 
 
जब हमने पहली बार यह गाना सुना तो हम दोनों को यह तुरंत पसंद आ गया। एली ने गाने में अपने डांस मूव्स के साथ चार चाँद लगा दिए और आमिर ने हमें अपना करिश्मा दिखा दिया। उनकी केमिस्ट्री इलेक्ट्रिक है।" 
 
'कोई जाने ना', अमीन हाज़ी द्वारा लिखित और निर्देशित है और इसे भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और अमीन हाज़ी फ़िल्म कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है। 2 अप्रैल को रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें
अनन्या पांडे के ब्लैक एंड व्हाइट फोटो तबीयत कर देंगे रंगीन