• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 9 Dollar, DNA, Selling, Farah Abraham, teen mom
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जून 2015 (16:29 IST)

9 डॉलर में अपना डीएनए बेच रही हैं यह अभिनेत्री

9 डॉलर में अपना डीएनए बेच रही हैं यह अभिनेत्री - 9 Dollar, DNA, Selling, Farah Abraham, teen mom
लॉस एंजिलिस। ‘टीन मॉम’ की स्टार फराह अब्राहम अपना डीएनए बेचने जा रही हैं। टीएमजेड की खबर के मुताबिक, सेलिब्रिटीजेन डॉट कॉम के साथ साझेदारी करते हुए 24 वर्षीय अभिनेत्री शीशी में अपना डीएनए 99 डॉलर में बेच रही हैं जिसे गले में पहना जा सकता है।
 
उन्हें डीएनए नमूने के लिए 30,000 डॉलर अग्रिम राशि दी गई है और ब्रिकी के बाद इसमें से दस प्रतिशत राशि काट ली जाएगी।
 
अब्राहम की योजना अपनी आमदनी की आधी राशि ऑपरेशन अंडरग्राउंड रेलरोड परमार्थ संस्था को देने की है जो अपहरण किए गए बच्चों को दासत्व से बचाने में मदद करती है।(भाषा)