रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 2.0, October, Release Date, Varun Dhawan
Written By

बड़ी फिल्मों के बीच रिलीज होगी वरुण धवन की अक्टोबर... आ गई रिलीज डेट

बड़ी फिल्मों के बीच रिलीज होगी वरुण धवन की अक्टोबर... आ गई रिलीज डेट - 2.0, October, Release Date, Varun Dhawan
इस वर्ष अप्रैल के महीने में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें रजनीकांत-अक्षय कुमार की '2.0', कंगना रनौट की 'मणिकर्णिका' और कमल हासन की 'विश्वरूपम 2' प्रमुख हैं। 
 
जनवरी, फरवरी और मार्च के बाद सीधे अक्टोबर आ रहा है, यानी कि इस नाम की फिल्म आ रही है। वरुण धवन और बनिता संधू को लेकर सुजीत सरकार ने यह फिल्म बनाई है। इस फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है। 13 अप्रैल 2018 को यह फिल्म प्रदर्शित होगी। 
 
गौरतलब है कि 2.0 और विश्वरूपम की तारीखें फिलहाल तय नहीं है। सिर्फ इतनी ही जानकारी दी गई है कि ये फिल्में अप्रैल में प्रदर्शित होंगी। 
 
सूत्रों के अनुसार '2.0' और 'विश्वरूपम 2' अप्रैल 27 को प्रदर्शित होने के आसार है और इसी बात को देखते हुए 'अक्टोबर' की तारीख 13 अप्रैल तय की गई है। यदि ये बड़ी फिल्में आगे-पीछे होती हैं तो इसका सीधा असर मणिकर्णिका और अक्टोबर पर होगा। 
 
ये भी पढ़ें
नीतू चंद्रा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को कहा शेम ऑन यू... सिद्धार्थ ने मांगी माफी