रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahrukh Khan, TED Talks India, 4th child
Written By

शाहरुख फिर बनेंगे पापा, चौथे बच्चे का नाम भी सोच लिया

शाहरुख फिर बनेंगे पापा, चौथे बच्चे का नाम भी सोच लिया - Shahrukh Khan, TED Talks India, 4th child
परफेक्ट पापा की भूमिका अच्छे से निभाने वाले शाहरुख खान को शायद बच्चे बहुत ज़्यादा पसंद हैं। आर्यन और सुहाना के बाद उन्होंने एक और बच्चे के लिए सेरोगेसी की मदद ली और उनका तीसरा बच्चा अबराम हुआ। शायद शाहरुख का मन अभी भरा नहीं है और वे चौथे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं।   
शाहरुख खान हमेशा से ही अपने ह्यूमर के कारण जाने जाते हैं। वे काफी मज़ाकिया हैं। मीडिया और फैंस के सवालों पर मसालेदार जवाब देते हैं। इस बात से मीडिया को तो मज़ा आता ही है, साथ ही उनके फैंस भी उनके ह्यूमर की तारीफ करते हैं। हाल में एक और बच्चे की खबर ने सभी को चौंका दिया था, लेकिन बाद में पता चला कि ये शाहरुख खान हैं, इनके जवाबों में मस्ती तो छिपी ही होती है। 
 
उनके नए शो टेड टॉक्स इंडिया नई सोच में उन्होंने इस बात का जिक्र किया। उन्हें शूटिंग के दौरान एक नाम लेना था आकांक्षा, लेकिन शाहरुख इसे ठीक से बोल नहीं पा रहे थे और उन्हें बार-बार रीटेक देने पड़े। ऐसे में शाहरुख ने माहौल को मस्तीभरा करने के लिए कहा कि मैं यह नाम बोलने में बहुत अटक रहा हूं और यह बहुत एम्बेरेसिंग हो रहा है क्योंकि ऐसा मेरे साथ कभी होता नहीं है। मुझे लगता है कि जल्दी ही मेरा चौथा बच्चा होगा और मैं उसका नाम आकांक्षा रखूंगा। 
 
शाहरुख की यह बात लोगों को बहुत पसंद आई और बात आग की तरह फैल गई। लेकिन जल्द ही यह पता चल गया कि यह सिर्फ उनका एक मज़ाक था।