मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Prabhas, Arshi Khan, Bigg Boss, Khataron Ke Khiladi
Written By

प्रभाष के साथ फिल्म... चर्चा में रहने की नई चाल

प्रभाष के साथ फिल्म... चर्चा में रहने की नई चाल - Prabhas, Arshi Khan, Bigg Boss, Khataron Ke Khiladi
अर्शी खान को तब से ज्यादा लोग जानने लगे हैं जब से उन्होंने बिग बॉस सीजन 11 में हिस्सा लिया है। इसके पहले उन्हें बहुत कम लोग जानते थे और वे चर्चा में रहने के लिए नित-नए हथकंडे अपनाती थीं। 
 
अर्शी खान ने बहु्त पहले कहा था कि उनके पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से नजदीकी संबंध है। वे दोनों एक होटल में मिले थे। बाद में अर्शी ने कहना शुरू कर दिया कि वे अफरीदी के बच्चे की मां बनने वाली हैं। उनके ये सारे झूठ सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए थे। 
 
इन दिनों अर्शी खान फिर चर्चाओं में एक ट्वीट के कारण हैं। उन्होंने कहा कि वे बाहुबली एक्टर प्रभाष के साथ एक फिल्म करने जा रही हैं जिसमें वे प्रभाष के अपोजिट नजर आएंगी। 
 
इस ट्वीट से हलचल मच गई कि प्रभाष कौन सी फिल्म कर रहे हैं और अर्शी को कब साइन कर लिया? ज्यादातर लोगों को अर्शी के इतिहास को देखते हुए इस बात पर विश्वास नहीं है। उनसे जुड़े लोगों से पूछो तो वे भी कहते हैं कि उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। 
 
चर्चा यह भी है कि अर्शी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के आगामी सीज़न में नजर आ सकती हैं। उन्होंने हामी भर दी है। वे स्विमिंग सीख रही हैं और जिम जाकर पसीना भी बहा रही हैं ताकि खतरों से खेलने के लिए फिट हो सकें।