मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonu Ke Titu Ki Sweety Release Date postponed
Written By

पैडमैन से नहीं टकराएंगे... आगे की रिलीज डेट

पैडमैन से नहीं टकराएंगे... आगे की रिलीज डेट - Sonu Ke Titu Ki Sweety Release Date postponed
रिलीज़ डेट आगे-पीछे होना बॉलीवुड के लिए नया खेल नहीं है, लेकिन इन दिनों ये कुछ ज्यादा ही हो रहा है। खासतौर पर कम बजट की फिल्मों को इस परेशानी को ज्यादा झेलना पड़ता है। 
 
पद्मावत की वजह से दिसंबर से ही फिल्मों की रिलीज़ डेट में हेर-फेर हो रहा है। अब पद्मावत तो 25 जनवरी की रिलीज़ के लिए पक्की हो गई है, लेकिन बाकी फिल्में यहां-वहां शिफ्ट हो रही हैं। फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है। 
 
फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में एक बार फिर प्यार का पंचनामा की टीम कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह साथ नज़र आने वाले हैं। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पहले 9 फरवरी को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन पद्मावत की वजह से फिल्म अय्यारी 9 फरवरी तक आगे बढ़ गई, साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' भी इसी तारीख को रिलीज़ होगी। ऐसे में अय्यारी और पैडमैन से क्लैश होने के डर से फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी भी आगे बढ़कर 23 फरवरी हो गई।  
 
इस बात की जानकारी फिल्म के एक्टर कार्तिक आर्यन ने दी। कार्तिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया कि सोनु, टीटू और स्वीटी से मिलने का थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा। सोनु के टीटू की स्वीटी अब 23 फरवरी को रिलीज़ होगी। 

 
इन तीनों की टीम पहले 'प्यार का पंचनामा 2' में आ चुकी है और फिल्म ने अपने जबर्दस्त फैन बनाए थे। इस फिल्म में दोबारा साथ आने के साथ शादी और प्यार के कॉमेडी तड़के की वजह से फैन इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे। अय्यारी भारतीय सेना और पैडमैन सोशल मैसेज देने वाली फिल्म है। इनके बीच अपनी कॉमेडी फिल्म रिलीज़ करना मेकर्स को सही नहीं लगा। शायद उनका यह निर्णय सही भी है। 
ये भी पढ़ें
26 जनवरी को बाहुबली 2 फिर होगी रिलीज?