सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn Production, Kajol, Ela, Pradeep Sarkar
Written By

अजय देवगन की फिल्म में काजोल

अजय देवगन प्रोडक्शन
एक्ट्रेस काजोल आखिरी बार फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख खान के साथ नज़र आई थीं। अब काजोल दोबारा बड़े परदे पर नज़र आने वाली हैं और वो भी अपने पति के प्रोडक्शन हाउस की बदौलत। फैंस को काफी समय से इंतज़ार था कि अजय देवग्न और काजोल की जोड़ी साथ नज़र आए। ऐसा तो हो नहीं पा रहा लेकिन इनके साथ काम करने का इरादा ज़रूर लग रहा है। 
 
इस फिल्म को प्रदीप सरकार निर्देशित कर रहे हैं, जिसका नाम फिलहाल 'एला' रखा गया है। फिल्म में काजोल लीड रोल में रहेंगी और शूटिंग 24 जनवरी से शुरू होगी। खबरों की माने तो यह फिल्म एक गुजराती नाटक बेटा कागदो पर आधारित होगी और इसमें काजोल सिंगल मां की भूमिका निभाते नज़र आएंगी।
 
फिल्म की कहानी के एक ऐसी लड़की की होगी जिसका बचपन से सिंगर बनने का सपना था, लेकिन उसकी कम उम्र में शादी हो जाती है और सपना अधूरा जाता है। लड़की की शादी कुछ ही समय बाद टूट जाती है और वो अपने बेटे को अकेले पालती है। इसी दौर में वो अपने पैशन सिंगिंग की तरह भी रुझान जगाती है। 
 
ईला को अजय देवगन और अभिनव शुक्ला द्वारा सह-निर्मित किया जाएगा। रिलीज़ डेट अब तक तय नहीं हो पाई है लेकिन इसकी 2018 में ही जून के बाद रिलीज़ होने की संभावना है।