मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Adaa Khan, Naagin
Written By

नागिन की एक्ट्रेस अदा खान के साथ धोखाधड़ी

नागिन की एक्ट्रेस अदा खान के साथ धोखाधड़ी - Adaa Khan, Naagin
छोटे परदे के मशहूर टीवी धारावाहिक पर अपनी खलनायकी के रंग दिखाने वाली अभिनेत्री अदा खान के साथ धोखाधड़ी हो गई। अदा के बैंक अकाउंट से किसी ने दो लाख रुपये निकाल लिए। 
 
बताया जा रहा है कि अदा के डेबिट कार्ड का क्लोन तैयार कर किसी अपराधी ने चार बार उनकी रकम निकाल ली। यह लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। 
 
अदा के अनुसार 20 जनवरी की रात 11.50 पर उन्हें मैसेज आया कि उनके अकाउंट से 24 हजार रुपये निकले गए हैं। अदा हैरान रह गईं। उन्होंने चेक किया तो डेबिट कार्ड उनके पास ही था। 
 
अदा ने कॉल सेंटर पर फोन लगाया तब तक चार बार उनके अकाउंट से पैसे निकाले जा चुके थे। अदा को बताया गया कि उनके कार्ड का क्लोन बना कर यह हरकत की गई है। अदा के कार्ड को तुरंत ब्लॉक किया गया है। 
 
अदा के साथ जो हरकत हुई है वो कई लोगों के साथ हो रही है। अदा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा अब ऑस्कर में भी