शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By वार्ता

102 वर्ष के व्यक्ति का किरदार निभाएंगे अमिताभ बच्चन

102 वर्ष के व्यक्ति का किरदार निभाएंगे अमिताभ बच्चन -
PR
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी नई फिल्म में 102 वर्ष के व्यक्ति का किरदार निभाने जा रहे हैं। भूषण कुमार टी.सीरीज के बैनर तले अमिताभ को लेकर 102 नॉट आउट नामक एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन ओह माय गॉड फेम उमेश शुक्ला करने वाले हैं।

अमिताभ ने कहा ‘मैं इस फिल्म में काम करने को लेकर बेहद खुश हूँ। हम अगले वर्ष इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। मैं इस फिल्म के विषय में अभी अधिक नहीं बता सकता हूँ। परेश रावल भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे।‘

बताया जाता है कि फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो 102 वर्ष का है और उसे सबसे अधिक दिन तक जिंदा रहने का रिकार्ड बनाना है.इसके लिये उसे 17 वर्ष अधिक जिंदा रहना है। इस फिल्म मे परेश रावल, अमिताभ के पुत्र का किरदार निभाएंगे।(वार्ता)