‘माय नेम इज़ खान’ में काजोल!
करण जौहर की फिल्म के लिए जितने आवश्यक शाहरुख हैं उतनी ही काजोल भी हैं। करण की कोशिश रहती है कि उनकी फिल्मों में काजोल जरूर काम करें, भले ही चंद सेकंड के लिए वे दिखाई दें। शादी के बाद काजोल ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया है। वे अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहती हैं, इस वजह से करण की मुश्किलें बढ़ गई हैं। करण जौहर ‘माय नेम इज़ खान’ नामक एक गंभीर फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें वे शाहरुख के साथ काजोल को लेना चाहते हैं। जब काजोल ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया तो निराश करण ने करीना कपूर के नाम पर विचार करना आरंभ कर दिया। दरअसल काजोल ने कहानी को पूरी तरह से सुने बिना फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि करण इस फिल्म की शूटिंग विदेश में करेंगे और काजोल अपनी बेटी को छोड़कर लंबे समय तक बाहर नहीं रहना चाहतीं। सूत्रों के मुताबिक करण की दोस्ती को देखते हुए काजोल ने एक बार फिर विस्तार से अपनी भूमिका और फिल्म की कहानी सुनी, जो उन्हें पसंद आईं। अपने पति अजय से विचार-विमर्श करने के बाद काजोल ने हाँ कह दिया है, हालाँकि इस बारे में अधिकृत घोषणा अब तक नहीं हुई है।काजोल और शाहरुख की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद है और उनकी लगभग सारी फिल्मों ने जबरदस्त सफलता हासिल की है। अगर यह फिल्म काजोल करती हैं तो दर्शकों का इस फिल्म के प्रति आकर्षण बढ़ जाएगा। ‘माय नेम इज़ खान’ में करण जौहर गंभीर विषय उठाएँगे। करण यह मानते हैं कि इस फिल्म के विषय के लिए वे उपयुक्त निर्देशक नहीं हैं। मणिरत्नम, राजकुमार हीरानी जैसे निर्देशकों को वे इस फिल्म के लिए उपयुक्त मानते हैं। कठोर परिश्रम कर वे इस फिल्म को बेहतर बनाएँगे ऐसा उनको विश्वास है।