गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सुपरहीरो बनने से अक्षय कुमार का इंकार

सुपरहीरो बनने से अक्षय कुमार का इंकार -
PR

बॉलीवुड के ज्यादातर हीरो एक बार सुपरहीरो का रोल निभाना चाहते हैं, लेकिन अक्षय कुमार की ऐसी कोई ख्वाहिश नहीं है। पिछले ‍दिनों बॉलीवुड का एक नामी निर्माता अक्षय कुमार के पास पहुंचा और उसने सुपरहीरो की फिल्म करने का ऑफर अक्षय को दिया। इस फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है और अक्षय को भी मोटी रकम मिल सकती थी, लेकिन खिलाड़ी कुमार ने सीधे-सीधे इंकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक अक्की ने कहा कि वे सुपरहीरो के किरदार को निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते हैं। वैसे अक्षय अपनी हर फिल्म में सुपरहीरो से कम नजर नहीं आते हैं। हालिया रिलीज ‘बॉस’ में जब उनका पसीना धरती पर टपकता है तो तुरंत पौधा उग जाता है। ये कारनामा तो सुपरहीरो भी नहीं कर पाता।